हल्द्वानी शहर की स्थापना वर्ष 1834 में ट्रेल द्वारा की गयी थी इस शहर की समुद्र सतह से ऊचाई 1391 फिट है। हल्द्वानी को नगर पालिका परिषद हल्द्वानी कम काठगोदाम को सन् 1904 में नोटिफाईड ऐरिया घोषित किया गया। वर्ष 1942 में नोटिफाईड एरिया से तृतीय श्रेणी की पालिका घोषित की गयी, सन 1956 में द्वितीय श्रेणी व 1966 में प्रथम श्रेणी की नगर पालिका घोषित की गयी ।

वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार इस पालिका की जनसंख्या 1,27,603 थी। तथा क्षेत्रफल 10.62 वर्ग किलोमीटर है। वर्ष 2011 की गणना के अनुसार नगर निगम हल्द्वानी की जनसंख्या 171353 है, तथा 21 मई 2011 को हल्द्वानी को नगर पालिका परिषद से नगर निगम घोषित किया गया।

हल्द्वानी कुमायूॅ का प्रवेश द्वार होने के साथ साथ अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं प्रगतिशीलता के चलते उत्तराखण्ड व विश्व के मानचित्र में अपनी अलग पहचान को बनाये हुए है। हल्द्वानी शहर जनसंख्या वृद्वि के साथ- साथ नगरीकरण एवं शहरी करण का विकास भी तेजी से हुआ है यातायात सुविधाओं , उच्च तकनीकी शिक्षा की बढ़ती माॅग एवं रोजगार की तलाश में सीमान्त राज्यों से आये लोगों के कारण व पहाडी क्षेत्रों से हो रहे पलायन के कारण हल्द्वानी शहर की आबादी दिन प्रतिदिन बढ रही है। शहर में विकास की कई सम्भावनायें बढ़ी हैं।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की सूची

क्र. सं. नाम कब से कब तक
1 चै0 श्याम सिंह 01-11-1942 15-03-1943
2 श्री मुरली मनोहर माथुर 16-03-1943 09-09-1946
3 श्री दयाकिशन पाण्डे 28-10-1946 30-04-1952
4 श्री घनानन्द पाण्डे 28-05-1952 31-12-1953
5 श्री दयाकिशन पाण्डे 01-01-1954 18-06-1957
6 श्री हीराबल्लभ बेलवाल 19-06-1957 14-05-1958
7 श्री नन्दकिशोर खण्डेवाल 15-05-1958 30-01-1964
8 श्री हीराबल्लभ बेलवाल 31-01-1964 17-07-1967
9 श्री मो0 अब्बदुल्ला 25-07-1967 31-07-1968
10 श्री हीराबल्लभ बेलवाल 31-07-1968 11-08-1977
11 श्री नवीन चन्द्र तिवारी 24-11-1988 19-04-1994
12 श्रीमती सुषमा बेलवाल 05-03-1997 15-03-2002
13 श्री हेमन्त सिंह बगडवाल 08-03-2003 14-02-2008
14 श्रीमती रेनू अधिकारी 05-05-2008 21-05-2011