स्वच्छ भारत मिशन

भारत को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य के साथ नई दिल्ली के राजघाट पर 02 अक्टूबर,2014 को मा. प्रधानमंत्री द्वारा ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत की गयी। इसक लक्ष्य 02 अक्टूबर,2019 तक हर परिवार में शौचालय सहित स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराना है। मिशन निम्न उद्देश्य के तहत संचालित किया जाना है-

स्वच्छ भारत मिषन का उद्देष्यखुले में षौच का उन्मूलन

1.मैला ढोने की प्रथा का उन्मूलन

2.आधुनिक एवं वैज्ञानिक नगरीय ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन

3.सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ, साफ-सफाई के बारे में जागरुक करना व उनका आपस में लिंकेज

4.नगर निकायों हेतु क्षमता विकास

5.निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए अनुकूल माहौल बनाना

स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्य

व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण हेतु रु. 5,333.00 (केन्द्रांश रु. 4,000.00, राज्यांश रु. 1,333.00) प्रोत्साहन राशि के रुप में देय होगी। जिसमें प्रति लाभार्थी प्रथम किस्त के रुप में रु. 2,000.00 व द्वितीय किस्त के रुप में रु. 3,333.00 की दर से शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने उपरान्त दिये जाने का प्राविधान है।

सामुदायिक शौचालय के निर्माण के सापेक्ष पूर्व में प्रति सीट रु. 65,000.00 (केन्द्रांश रु. 26,000.00, राज्यांश रु. 39,000.00) देय था, जिसे वर्तमान में संसोधित कर रु. 98,000.00 (केन्द्रांश रु. 39,200.00, राज्यांश रु. 58,800.00) प्रति सीट किया जा चुका है।

भारत सरकार के पूर्व निर्देश के क्रम में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु निकाय द्वारा विभिन्न विभागों/संस्थानों के समन्वय से निर्तित किये जाने थे, जिसे अब संसोधित कर रु. 98,000.00 (केन्द्रांश रु. 39,200.00, राज्यांश रु. 58,800.00) प्रति सीट किया जा चुका है। साथ ही सार्वजनिक मूत्रालय हेतु रु. 32,000.00 (केन्द्रांश रु. 12,800.00, राज्यांश रु. 19,200.00) प्रति सीट के अनुसार प्राविधान किया गया है।

इस घटक के तहत शहर में कूड़े का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया जाना है।

इस घटक के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जाना है। मिशन के तहत सम्बद्ध कार्मिकों का क्षमता विकास कार्य किया जाना है

मिशन के तहत सम्बद्ध कार्मिकों का क्षमता विकास कार्य किया जाना है

Presentation of National Sanitation Mission of Nagar Nigam Haldwani Download

SBM GuidelinesDownload

Progress Report of SBM Download