नगर निगम हल्द्वानी के अन्तर्गत निर्माण अनुभाग द्वारा निर्माण से सम्बन्धित अनेक प्रकार के कार्य किये जाते है। इन कार्यो के सम्पादन हेतु केन्द्रीय वित्त से प्रस्ताव पास होने के फलस्वरूप निगम को बजट की धनराशि निर्गत की जाती है जिसके उपरान्त आहरित धनराशि से महापौर के आदेशानुसार निर्माण सम्बन्धि कार्यो की रूपरेखा तैयार कर निर्माण कार्यो का संचालन किया जाता है। निर्माण अनुभाग द्वारा पार्को का निर्माण, नालियों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य आदि किये जाते है।
Petrol Pump
Library
Ambedkar Park
