श्री तुषार सैनी
मैं हल्द्वानी नगर के निवासियों का आभारी हूँ | समस्त क्षेत्रवासी विकास
कार्यों की चुनौतियों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे है | इसी के परिणाम सवरूप आज नगर निगम काठगोदाम
हल्द्वानी "ग्रीन सिटी एवं विकास के नए हब" के तौर पर स्थापित हो रहा है|
हर परिस्तिथि में हल्द्वानी वासियों द्वारा प्रशासन एवं शासन के साथ सहयोगात्मक व्यवहार के कारण
यह सब संभव हो सका है।
कोरोना के भयावह दौर में भी सभी के सहयोगात्मक व्यवहार से ही आपातकालीन स्वास्थय दशाओं से निपटा
जा सका है. नगर निगम के समस्त कर्मचारियों के असीम प्रयास भी सराहनीय है।