Mr. Deepak Rawat, IAS
Commissioner of Kumaon division, Uttarakhandदीपक रावत एक भारतीय आईएएस अधिकारी है, जिनका जन्म 24 सितंबर 1977 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था। यह सोशल मीडिया पर चर्चित अपने बेबाक और सख्त रवैया के लिए जाने जाते हैं। आईएएस अफसर दीपक रावत की गिनती देश के तेजतर्रार अफसरों में होती है। दीपक रावत 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. जिन्होंने हरिद्वार के डीएम बनने से पहले नैनीताल के डीएम में कार्यरत थे।
सोशल मीडिया पर चर्चित रहने वाले दीपक रावत एक साधारण परिवार से संबंध है, जिनका जन्म उत्तराखंड मसूरी में हुआ था। दीपक रावत ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज से हुई बाद में उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई करने के चलते दिल्ली चले गए जहा उन्होंने हंसराज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की, और बाद में जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया।
दीपक रावत ने अपनी UPSC की तैयारी तब शुरू की जब उनके कुछ दोस्त यूपीएससी की तैयारी के लिए आईएएस बनने में जुट रहे थे, तभी दीपक रावत भी उन्हें देख UPSC की तैयारी कर IAS बनने के लिए जुट गए, और यही से दीपक रावत का IAS बनने का सफर शुरू हुआ। दीपक रावत ने UPSC की तैयारी के लिए खूब मेहनत की, UPSC के एग्जाम के बाद दीपक रावत को वह कामयाबी नहीं मिली जिसे वह चाहना चाहते थे, क्योंकि इतनी मेहनत के बावजूद उन्होंने IAS एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाए, लेकिन दीपक रावत इस असफलता को कमजोरी ना मानकर अपने आप को मजबूत किया।
कुछ समय बाद उन्होंने और मेहनत की और एग्जाम को क्लियर कर अपनी सफलता को हासिल किया, लेकिन उनका चयन आईएएस (IAS) में ना होकर आईआरएस (IRS) में हुआ हालांकि उन्होंने आगे जाकर IAS बनने के लिए तैयारी की जिसके कारण उनका सपना पूरा हुआ और आखिरकार उन्होंने आईएएस ऑफिसर का पद ग्रहण कर बाद में उन्हें उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर बनाया गया। दीपक रावत ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि अगर वह आईएएस ऑफिसर नहीं होते तो वह एक जर्नलिस्ट होते।
पुरस्कार ( Award)दीपक रावत को एक सफल आईएएस अफसर और अपना कार्य सच्ची निष्ठा से निभाने के चलते वर्ष 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड - प्रमुख पदनाम2011: जिलाधिकारी बागेश्वर
2012: कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक
2014-2017: जिलाधिकारी नैनीताल
2017: जिलाधिकारी हरिद्वार
2019: कुम्भ मेला अधिकारी हरिद्वार
वर्तमान तैनाती 2021 : आयुक्त कुमाऊं मण्डल