नगर निगम हल्द्वानी द्वारा मार्केटिंग विभाग संचालित किया जाता है। जिसके तहत किराये हेतु दुकानों की निविदा प्रकाशित की जाती है। इस निविदा के तहत दुकानों का वितरण किया जाता है एवं वितरीत दुकानों से किराया वसूला जाता है। इसके अलावा मार्केटिंग विभाग द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के व्यवसायियों के व्यापार को बढावा देने के लिये समय-समय पर विज्ञापनपट/यूनिपोल की व्यवस्था हेतु निविदा करायी जाती है। इस प्रकार से व्यवसायियों के व्यापार के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ निगम की आय में भी वृद्धि होती है। नगर निगम द्वारा तहबाजारी हेतु भी निविदा करायी जाती है। जिसके तहत साप्ताहिक बाजारों का संचालन किया जाता है। इस प्रकार तहबाजारी के तहत भी निगम की आय में वृद्धि होती है।
- व्यवसायिक लाइसेंस हेतु निविदा
- तहबाजारी हेतु निविदा
- विज्ञापन पट/यूनिपोल हेतु निविदा
- हाट बाजार की निविदा हेतु